अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था एवं रोगी संतुष्टि स्तर की सराहना की, ट्रॉमा सेंटर के लंबित कार्य की समीक्षा होगी
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं का जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्डों में रोगियों से चिकित्सा सेवाओं के बारे में पूछताछ की गई। मेडीसीनवार्ड में भर्ती पूरा की ढाणी निवासी रोगी विकास भूरिया से बातचीत पर बताया कि वह एप्लास्टिक अनीमिया मय पीएनएच नामक बीमारी से विगत आठ साल से पीड़ित है। उसे अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण की सलाह दी गई है। अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के बारे में सहायता के लिए जिला कलेक्टर ने संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक से विस्तृत रिपोर्ट बनवाकर भिजवाने के लिए पीएमओ को निर्दैशित किया गया है। ताकि सरकार के स्तर उक्त बीमारी से संबंधित पूर्ण सहायता की जा सके। सर्जरी वार्ड में निरिक्षण के दौरान खून की कमी पीड़ित रोगी का इंजेक्शन एफसीएम द्वारा उपचार किया जा रहा था। रोगी से अस्पताल की सेवाओं एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा की जा रही देखभाल का फीडबैक लिया। सर्जरी एवं मेडिसिन में भर्ती रोगियों की संख्या बढ़ाने एवं मा योजना में प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। आईसीयू में भर्ती वृद्ध रोगी जगदीश से आईसीयू में भर्ती होने की अवधि, वर्तमान में स्वास्थ्य लाभ, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा निरंतर देखभाल, दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की गई। वृद्ध रोगी द्वारा बताया गया है कि अस्पताल में आने के बाद काफी सुधार हुआ है। आईसीयू में चिकित्सक के निरंतर उपलब्ध होने से गंभीर रोगियों की निरंतर माॅनिटाॅरिंग की जा रही है। जिससे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलता है। जिला कलेक्टर द्वारा अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था एवं रोगी संतुष्टि स्तर की सराहना की गई। जिला कलेक्टर ने अस्पताल के बीच जनसहयोग से विकसित पार्कों में पौधारोपण को आमजन के लिए लाभकारी बताया एवं जनसहयोग से रोगियों के बैठने के लिए सीमेंट की बैंच रखवाने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर को बताया गया कि सोनोग्राफी के लिए रेडियोलाॅजी प्रोफेसर अथवा सोनोलाॅजिस्ट की आवश्यकता नियुक्ति के लिए प्रयास किए जा रहे है। पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू द्वारा स्टाफ क्वार्टर्स का निर्माण एवं सड़क मरम्मत के लिए निवेदन किया गया। इस दौरान आरएमओ डॉ. विजय झाझड़िया, डॉ. सलीम जाजोदिया, डॉ. संजय खीचड़, डॉ. नावेद, नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश जांगिड़, महावीरसिंह, प्यारेलाल, गंगाधर, सुभाष बाकरा, सविता समेत उपस्थित रहे।
SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे
चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश
चूरू–दुधवाखारा डबल रेल लाइन जल्द होगी शुरू, CRS निरीक्षण के बाद ट्रेनों को हरी झंडी
कलेक्टर अभिषेक सुराणा का कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण, पुलिसिंग पर दिए निर्देश






















