चूरू। स्थानीय जिला नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में सराफ फाउंडेशन बेंगलुरु के आर्थिक सौजन्य व इंडियन रेडक्रोस सोसायटी जिला शाखा चूरू की ओर से छात्रावास के लिये 60 कंबल प्रदान किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सराफ फाउंडेशन के प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद सराफ व विशिष्ट अतिथि रेडक्रोस सोसायटी के सचिव रघुनंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण बंशिया, सदस्य जगदीश शर्मा व शांतनु अग्रवाल थे। इस अवसर पर नर्सिंग अधिक्षक बजरंग हर्षवाल ने सराफ फाउंडेशन व रेडक्रॉस द्वारा जनहित में निरन्तर किये जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस पुण्य कार्य के लिए साधुवाद दिया। जगदीश शर्मा ने सराफ फाउंडेशन व रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे बहुमुखी कार्यों की जानकारी दी। सचिव रघुनंदन शर्मा ने निरन्तर सेवा कार्य करते रहने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर नर्सिंग केन्द्र की दिव्या चौधरी, विवेक थालोड़, महेंद्र गोपाल शर्मा, सुनीता प्रजापत, मंजू कालेर, कृष्णा व सरिता ख्यालिया ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बजरंग हर्षवाल ने किया।










