जोधपुर डिस्कॉम चूरू में वृत्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

0
46

क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंज व कैरम में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, चूरू रही क्रिकेट की विजेता

चूरू। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जोधपुर डिस्कॉम चूरू द्वारा वृत्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 जनवरी से 18 जनवरी 2026 के मध्य किया गया। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत क्रिकेट व वॉलीबॉल मैच महाराणा प्रताप खेल मैदान, घंटेल में आयोजित किए गए, जबकि शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन वृत्त कार्यालय सभागार में किया गया।कार्मिक अधिकारी ममता शर्मा ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में पवन कुमार वर्मा, लेखाधिकारी विजेता रहे, जबकि उपविजेता राकेश कुमार स्वामी, सहायक अभियंता रहे। कैरम प्रतियोगिता में मोहम्मद अकरम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं यूनुस अली विजेता बने, वहीं मोहम्मद अल्ताफ एवं अमन चौहान उपविजेता रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सादुलपुर टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि चूरू टीम उपविजेता रही।क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन महाराणा प्रताप खेल मैदान में सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। सेमीफाइनल में चूरू और सरदारशहर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सरदारशहर ने 51 रन का लक्ष्य दिया, जिसे चूरू टीम ने सफलतापूर्वक हासिल कर जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में तारानगर/साहवा और बीदासर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बीदासर ने 131 रन का लक्ष्य दिया और मैच जीत लिया।फाइनल मुकाबला बीदासर और चूरू के बीच खेला गया। बीदासर द्वारा दिए गए 100 रन के लक्ष्य को चूरू टीम ने 6 विकेट शेष रहते हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अधीक्षण अभियंता चूरू आर. पी. वर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान

चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया

चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here