सूरजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र को 100 बैड बनाने की मांग तेज

0
7

जीवन ज्योति रक्षा समिति ने स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को सौंपा ज्ञापन, क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं की गुहार

सूरजगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति ने सूरजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को वर्तमान 30 बैड से बढ़ाकर 100 बैड क्षमता वाला बनाने की पुरजोर मांग को लेकर स्वायत्त शासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व समिति ने उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ को भी ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग दर्ज कराई थी। मंत्री खर्रा के सूरजगढ़ दौरे पर समिति के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में जोर दिया गया कि बढ़ती जनसंख्या और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की मरीजों की संख्या को देखते हुए सूरजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की क्षमता वृद्धि अत्यंत आवश्यक है। इससे ना केवल स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा। बल्कि दूर-दराज के मरीजों को भी जिला मुख्यालय जाने की मजबूरी से राहत मिलेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा, सचिव बलवान भास्कर, सूचना मंत्री रविंद्र सांगवान, संचालक अशोक जांगिड़ सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि 100 बैड क्षमता वाले स्वास्थ्य केंद्र से सूरजगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाएं, विशेषज्ञ चिकित्सक, उन्नत उपकरण और बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध हो सकेगा। जो क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ऊंचाई देगा। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए समिति के प्रयासों की सराहना की और आश्वासन दिया कि वे इस मांग को गंभीरता से लेंगे तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता है और सूरजगढ़ जैसे महत्वपूर्ण कस्बे में यह मांग न्यायोचित है।

चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया

चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here