चूरू के ललित जांगिड़ ने रचा इतिहास, कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पूरी

0
83

चूरू। चूरू जिले के युवा साइकिलिस्ट ललित जांगिड़ ने अपने साथी निखिल जांगिड़ (पलसाना, सीकर) के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कर एक बार फिर जिले, राजस्थान और देश का नाम रोशन किया है। दोनों ने देश के सबसे लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 पर 4112 किलोमीटर की दूरी मात्र 33 दिनों में तय कर यह अद्भुत उपलब्धि हासिल की।अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव बी.एन. राजोतिया ने बताया कि पदम ग्रुप के सौजन्य से यह ऐतिहासिक यात्रा पूरी की गई। यात्रा की शुरुआत 15 दिसंबर 2025 को चूरू नेचर पार्क से हुई, जहां शहरवासियों और समाज के गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर दोनों साइकिल यात्रियों को रवाना किया। इसके बाद दोनों कश्मीर पहुंचे और वहां से साइकिल द्वारा यात्रा प्रारंभ की, जो 16 जनवरी 2026 को कन्याकुमारी में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने 10 राज्यों को पार करते हुए 11वें राज्य तमिलनाडु में यात्रा पूरी की।ललित जांगिड़ ने बताया कि इस यात्रा के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। भाषा की समस्या, कड़ाके की सर्दी में जंगलों के किनारे टेंट लगाकर रातें बिताना और लंबे सफर की थकान प्रमुख कठिनाइयां रहीं। हालांकि विभिन्न राज्यों के लोगों से मिले स्नेह, सहयोग और सम्मान ने हर मुश्किल को आसान बना दिया। हर राज्य का अलग-अलग भोजन और लोगों का अपनापन नई ऊर्जा देता रहा।यात्रा के दौरान ललित जांगिड़ ने पर्यावरण संरक्षण, गो-सेवा और मानव सेवा को लेकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने गोलोकवासी पदमाराम जी कुलरिया (सुथार) को नमन करते हुए पदम परिवार के कानाराम जी कुलरिया, शंकर जी कुलरिया और धर्म जी कुलरिया का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह यात्रा संभव हो पाई। साथ ही उन्होंने पदम ग्रुप से जुड़े सभी सहयोगियों और अपने साथी निखिल जांगिड़ का विशेष धन्यवाद किया।इस ऐतिहासिक साइकिल यात्रा से चूरू जिले में खुशी और गौरव का माहौल है।

महिला थाना में दिखी पुलिस की संवेदनशीलता, ASI ने घायल कबूतर की बचाई जान

चूरू में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या का खुलासा, 12 घंटे में ब्लाइंड मर्डर सुलझाया

चूरू में ASI भर्ती परीक्षा संपन्न, लोहिया कॉलेज में दो पारियों में हुई लिखित परीक्षा

चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here