कठोर शीत ऋतु में जरूरतमंदों को राहत के प्रयास, निर्वतमान सभापति पायल सैनी ने बस्तियों में पहुंचकर वृद्धजनों, महिलाओं व बच्चों को वितरित किए कंबल
चूरू। कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखते हुए केएमएसआर कोठारी ट्रस्ट की ओर से रविवार को शहर में गरीब व वंचित बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को निर्वतमान सभापति पायल सैनी ने कंबल वितरित किये। इस अवसर पर पायल सैनी ने स्वयं बस्ती में पहुँचकर वृद्धजनों, महिलाओं व बच्चों को कंबल वितरित कर उनसे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर पायल सैनी ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता करना ही जनसेवा का वास्तविक स्वरूप है। सर्दी के इस कठिन समय में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे, इसी भावना से यह कंबल वितरण किये जा रहे हैं। सेवा और संवेदना के ऐसे कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। ज्ञात रहे कि कंबल प्राप्त कर जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर खुशियां दिखाई दी। स्थानीय नागरिकों ने इस मानवीय पहल के लिए कोठारी ट्रस्ट और निर्वतमान सभापति पायल सैनी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान निर्वतमान पार्षद रामेश्वर नायक, विनोद खटीक, लोकेश सैनी, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमावत, यूनुस खान, त्रिवेंद्र शर्मा, जाफर खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।











