एक मत से रोमांचक जीत, चूरू जिले को मिला राज्य स्तर पर गौरव
जयपुर। राजस्थान अभियोजन अधिकारी एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव (2025–27) का आयोजन जयपुर के बनीपार्क स्थित कोर्ट परिसर में सम्पन्न हुआ। चुनाव परिणामों में संगठन मंत्री पद पर राजलदेसर (जिला चूरू) निवासी एवं वर्तमान में जयपुर देहात में कार्यरत अभियोजन अधिकारी क्रांति जैन ने मात्र एक मत से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए संगठन मंत्री पद पर विजय हासिल की।इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रतिभा पुरोहित निर्वाचित हुईं।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर विनोद चौहान व जगमोहन, महासचिव पद पर संदीप मूंड, कोषाध्यक्ष पद पर पंकज यादव तथा संयोजक पद पर नरेन्द्र सिंह परमार निर्वाचित हुए।चूरू अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि चूरू जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि जिले की अभियोजन अधिकारी क्रांति जैन को राज्य स्तरीय संगठन में संगठन मंत्री जैसा महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।निर्वाचन के बाद संगठन मंत्री बनीं क्रांति जैन ने कहा कि जो विश्वास संगठन के सदस्यों ने उनमें जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ खरी उतरने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि संगठन के हितों की रक्षा, अभियोजन अधिकारियों की समस्याओं के समाधान तथा संगठन को मजबूत करने की दिशा में वे पूरी जिम्मेदारी से अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।क्रांति जैन के निर्वाचन से चूरू जिले के लोगों, अभियोजन अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिले में इसे महिला सशक्तिकरण और चूरू जिले की प्रतिभा को राज्य स्तर पर मिली पहचान के रूप में देखा जा रहा है। अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं और अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है।













