लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समां, 28 दिसंबर 2026 तक चलेगा आरोग्य मेला
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शिरकत की। उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि आरोग्य मेले के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य जांच, परामर्श सहित अनेक स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। ऐसे आयोजन समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन सेवाओं का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार कंचन सपेरा, सलमा सपेरा, गिरिराज एवं अंजली ग्रुप द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य व भवाई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

वहीं डॉ. कमल वशिष्ठ ने मांड गायन की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. सत्यवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आरोग्य मेला 28 दिसंबर 2026 तक आयोजित किया जाएगा तथा प्रतिदिन सायंकाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।कार्यक्रम में निवर्तमान उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, सुरेश सारस्वत, सीपी शर्मा, श्रीराम पीपलवा, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. संजय तंवर, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. निरंजन चिरानिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कमल वशिष्ठ ने किया।













