लायंस क्लब चूरू का चार्टर नाईट समारोह भव्यता से संपन्न, सेवा और समर्पण का हुआ सम्मान

0
93

संस्थापक सदस्यों, भामाशाहों और सक्रिय लायंस सदस्यों का सम्मान, 7 नए सदस्यों को दिलाई गई शपथ

चूरू। स्थानीय जैन गेस्ट हाउस के प्रांगण में रविवार रात्रि लायंस क्लब चूरू का चार्टर नाईट समारोह भव्यता, गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन राजीव शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन सुधीर वाजपेयी रहे।कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि सह प्रान्तपाल प्रथम लायन डॉ. आशुतोष वशिष्ठ, सह प्रान्तपाल द्वितीय लायन आर.एस. मदान, मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल लायन श्रवण केजरीवाल, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सचिव लायन बालकिशन राजगढ़िया, रीजन चेयरमेन लायन डॉ. एन.एस. नरुका एवं ज़ोन चेयरमेन लायन चंद्रप्रकाश खत्री मंचासीन रहे।समारोह का शुभारंभ क्लब चार्टर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात ध्वज वंदना, विश्व शांति हेतु मौन प्रार्थना और राष्ट्रगान किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन राजीव शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों, बाहर से पधारे लायंस पदाधिकारियों, भामाशाहों एवं गणमान्य नागरिकों का आत्मीय स्वागत किया।क्लब सचिव लायन संजीव कुमार वर्मा ने पिछले डेढ़ वर्षों में क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसकी मंच से सराहना की गई। समारोह का मुख्य आकर्षण सम्मान सत्र रहा, जिसमें संस्थापक सदस्य लायन चंद्रशेखर अग्रवाल एवं डॉ. एस.एम. शर्मा का विशेष सम्मान किया गया।

इसके साथ ही समाज सेवा में सहयोग देने वाले भामाशाहों और सेवा गतिविधियों के लिए स्थान उपलब्ध कराने वाले संस्थानों के प्रतिनिधियों का भी अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में क्लब सेवा गतिविधियों हेतु सर्वाधिक धन संग्रह करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया तथा सक्रिय सदस्यों को 100 प्रतिशत उपस्थिति पिन प्रदान की गई। लायन बालकिशन राजगढ़िया द्वारा प्रायोजित सर्वाधिक उपस्थिति ट्रॉफी से लायन चंद्रप्रकाश खत्री, लायन सुनील रंजन टकणेत एवं लायन रामचंद्र राजोतिया को नवाजा गया।समारोह के दौरान राजगढ़िया एम्पोरियम द्वारा प्रायोजित क्लब डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया। बौद्धिक सत्र में वक्ताओं ने क्लब की एकजुटता, अनुशासन और सेवा भावना की सराहना की। मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल लायन श्रवण केजरीवाल ने क्लब के सात नए सदस्यों को सेवा एवं निष्ठा की शपथ दिलाई।मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन सुधीर वाजपेयी ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब चूरू की सेवा गतिविधियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब ने पिछले डेढ़ वर्षों में समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए हैं, जो पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत हैं।समारोह के अंत में निवर्तमान अध्यक्ष लायन अनुराग शर्मा ने प्रांतीय सचिव लायन बालकिशन राजगढ़िया को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए लायन ऑफ द ईयर सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम संयोजक लायन मुकुल सिगतिया ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन लायन चंद्रप्रकाश खत्री ने किया।समारोह में चूरू सहित झुंझुनूं, सीकर, रतनगढ़, सुजानगढ़, तारानगर, फतेहपुर आदि क्षेत्रों से लायंस क्लबों के पदाधिकारी, सदस्य एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News

चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu

रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here