विधायक राजेंद्र भांबू करेंगे ग्रामीणों से संवाद
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेंद्र भांबू द्वारा व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं कस्बों में आयोजित होंगे। कार्यक्रम के तहत विधायक भांबू आमजन से सीधा संवाद कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देंगे तथा नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 15 दिसंबर को आबूसर, नयासर, देरवाला एवं बीबासर से होगी। इसके पश्चात प्रतिदिन विभिन्न गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं 16 दिसंबर को लालपुर, बुडाना, बगड़, 17 दिसंबर को कासिमपुरा, जयपहाड़ी, इस्लामपुर, माखर, 18 दिसंबर को इण्डाली, प्रतापपुरा, भड़ौंदा कलां, खाजपुर नया, 19 दिसंबर को भामरवासी, सारी, झुंझुनूं, 20 दिसंबर को सोलाना, किशोरपुरा, केहरपुरा कलां, 21 दिसंबर को गोवला, चनाना, भुकाना, 22 दिसंबर को किठाना, सुलताना, गिडानिया, 23 दिसंबर को उदावास, कुलोद कलां, पुरोहितों की ढाणी, 24 दिसंबर को पातूसरी, बिशनपुरा, दोरासर तथा 25 दिसंबर को अजाड़ी कलां, बाकरा एवं बास नानग में जनसंपर्क कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। विधायक राजेन्द्र भांबू ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं एवं सुझाव साझा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुशासन पखवाड़ा का उद्देश्य शासन और जनता के बीच संवाद को और मजबूत करना है, ताकि विकास कार्यों को और गति दी जा सके। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहेंगे।
आज इन गांवों में पहुंचेगा रथ
राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष पर राज्य सरकार की उपलब्धियों, फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए चलाए गए विकास रथ सोमवार को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुरा, जयपहाड़ी, माखर, इस्लामपुर, पुरोहितों की ढाणी, विधानसभा नवलगढ़ के निवाई, नवलड़ी, बुगाला, सौंथली, कारी, विधानसभा सूरजगढ़ के उरीका, बड़बर, बलौदा, सुल्ताना अहिरान, कलाखरी, विधानसभा उदयपुरवाटी के नेवरी, चंवरा, किशोरपुर, पोंख, गुड़ा, विधानसभा पिलानी के खुड़िया, बदनगढ़, खेड़ला, घूमनसर कलां, झेरली, विधानसभा मंडावा के मेहरदासी, कुहाडू, मौजवास, पाटोदा, दिलोई तथा विधानसभा खेतड़ी के गौरीर, टिब्बा, बसई गांवों में रथ पहुंचेगा।
चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News
चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu
रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |















