झुंझुनूं पुलिस ने शातिर एटीएम लूट गैंग को पकड़ा, देश के चार राज्यों में एटीएम लूट का हुआ खुलासा, नवलगढ़ में भी दो एटीएम लूटने का किया था असफल प्रयास
नवलगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पांच मिनट और एटीएम में रखा लाखों का कैश पार….! जी, हां राजस्थान की झुंझुनूं पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए देश के चार राज्यों में एटीएम लूट की वारदात करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को धर दबोचा है। हालांकि झुंझुनूं में इस गैंग ने दो एटीएम लूटने के असफल प्रयास किए थे। लेकिन पुलिस ने 500 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा कर तीन आरोपियों को धर दबोचा है। जिनसे कई चौंकाने वाले खुलासे होने के साथ—साथ ना केवल राजस्थान, बल्कि आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब राज्यों में हुई आधा दर्जन से अधिक एटीएम लूट की वारदातों का भी खुलासा हुआ है। हरियाणा के मेवात इलाके पलवल और नूंह जिलों के रहने वाले ये तीन बदमाश शातिर एटीएम लूटेरे है। जिन्हें एक एटीएम लूटने में सिर्फ पांच मिनट लगते है। शातिर इतने ही है कि गैंग का हर एक सदस्य एक प्रोफेशनल की तरह काम करता है। तभी जिस पांच मिनट में एटीएम से कैसे नगदी को पार करना है। इन्हें अच्छी तरह आता है। लेकिन अब यह पुलिस के हत्थे चढ गए है। झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने नवलगढ़ में ठीक एक महीने 15 नवंबर की अल सुबह एटीएम लूट के दो असफल प्रयास करने के मामले का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि नवलगढ़ में इन बदमाशों ने पोदार कॉलेज तथा रोडवेज डिपो के सामने स्थित एसबीआई की दो एटीएम को लूटने का प्रयास किया। लेकिन जगह गार्ड की सतर्कता और दूसरी जगह पुलिस की चुस्ती के कारण दोनों ही एटीएम में रखे 54 लाख रूपए बच गए। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने ना सीकर समेत अन्य जिलों में एटीएम लूटकर ना केवल राजस्थान पुलिस की नाक में दम कर रखा था। बल्कि आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में भी एटीएम लूटकर उनके वांटेड थे।
कैमरों से ढूंढते ढूंढते 500 किमी दूर बदमाशों के गांव तक पहुंची झुंझुनूं पुलिस
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए झुंझुनूं पुलिस की नवलगढ़ टीम के अलावा डीएसटी, साइबर सैल ने काफी मेहनत की। एक टीम तो आरोपियों के गांव तक, करीब 500 किलोमीटर दूरी तक 700 से अधिक कैमरों को ही खंगालती रही। वहीं एटीएम लूट के मामलों में पूर्व में पकड़े गए 50 से अधिक बदमाशों की हिस्ट्री को खंगाला। साथ ही साथ सीकर समेत अन्य क्षेत्रों में हुई एटीएम चोरी के उपलब्ध सीसीटीवी कैमरों को भी बारीकी से देखा। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों हरियाणा के मेवात इलाके से दबोचा। इनमें हरियाणा के नूहं जिले के तावडू सदर थाना इलाके के शिकारपुर निवासी 38 वर्षीय शाकिर पुत्र बिरजू मेव, पलवल जिले के बहीन थाना इलाके के आलीमेव गांव के रहने वाले दो बदमाश 30 वर्षीय तसलीम पुत्र जुहूर मोहम्मद नाई मेव तथा इसी गांव के 36 वर्षीय रोबिन पुत्र ईसब उर्फ चौड़ा मेव को गिरफ्तार किया। गैंग का मुख्य आरोपी और अन्य सहयोगी की अभी तलाश है। इस गैंग का मुख्य आरोपी गैस कटर से एटीएम काटने का मास्टर है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे जिस भी एटीएम को निशाना बनाते है। वहां पर हफ्ते भर पहले रैकी कर एटीएम, कैमरे और भागने के रास्ते देख लेते है। नवलगढ़ के दोनों एटीएम की रैकी भी उन्होंने हफ्तेभर पहले की थी।
चार राज्यों की वारदातें आई सामने
हर वारदात में गैंग के चार से पांच सदस्य होते है। नवलगढ़ की वारदात में भी पांच सदस्य थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में ना केवल नवलगढ़ की दो असफल वारदात, बल्कि चार महीने पहले पड़ौसी सीकर जिले में एक, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में तीन—तीन तथा पंजाब के फिरोजपुर में एक वारदात करना कबूल लिया है। वहीं झुंझुनूं पुलिस ने भी देश के सभी राज्यों की पुलिस को इन आरोपियों की जानकारी भेजी है। जिससे संभावना है कि ना केवल चार, बल्कि अन्य राज्यों में पूर्व में हो चुकी एटीएम लूट के मामलों में आरोपी शामिल हो सकते है। गिरफ्तार तीन आरोपियों में से एक रोबिन के खिलाफ गौ तस्करी, राजकार्य में बाधा, हत्या का प्रयास, मारपीट के नौ मामले पूर्व से दर्ज है। शेष दो की भी क्राइम कुंडली खंगाली जा रही है।
चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News
चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu
रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |















