आरोप, करीब 100 लोगों ने तीन जेसीबी और कई वाहनों से की तोड़फोड़
चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
थाना क्षेत्र के निजामपुरा तन ओजटू गांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दहशत का माहौल बन गया। अज्ञात लोगों ने भारी मशीनरी के साथ एक पूर्व सैनिक के मकान पर धावा बोलते हुए न केवल मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया, बल्कि नकदी व जेवरात चोरी कर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने इस संबंध में चिड़ावा थाने में रिपोर्ट देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवादी मूलचंद सैनी ने चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने परिवार के साथ ग्राम निजामपुरा तन ओजटू में मदरलैंड स्कूल के सामने स्थित अपनी भूमि पर बने मकान में रह रहे हैं। रात करीब दो बजे अचानक तीन जेसीबी, चार ट्रेक्टर और 15-20 वाहनों में सवार करीब सौ लोग उनके मकान पर पहुंचे। शोर सुनकर जब मूलचंद बाहर निकले तो आरोपियों ने उन्हें मकान खाली करने या जान से हाथ धोने की धमकी दी। इसी दौरान उनकी पत्नी भी बाहर आई, जिस पर आरोपियों ने पिस्टल, देशी कट्टे, कुल्हाड़ी, बरछी और लोहे की रॉड़ लहराते हुए दोनों को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि बदमाशों ने दंपत्ति को जबरन बाहर निकालकर जेसीबी चालकों को मकान गिराने के निर्देश दिए। तीनों जेसीबी से मकान की बाड़ तोड़कर अंदर घुसकर चार कमरे, लेट-बाथरूम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने घर में रखी पानी की मोटर, टीन, पेटी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नकद, महिला के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर लिया और शेष घरेलू सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी वाहन लेकर फरार हो गए, हालांकि एक ट्रेक्टर मौके पर छोड़कर भागे। ग्रामीणों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पीड़ित का आरोप है कि इस घटना के पीछे जमीन पर अवैध कब्जे की नियत है। उन्होंने ग्राम पिलानी निवासी मोहनलाल स्वामी, सुनिल कुमार पुत्र महावीर नाई निवासी सेजा की ढाणी अजाड़ी कलां तथा राजकुमार महला निवासी झुंझुनूं पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान व भूमिका की जांच की जा रही है।
चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News
चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu
रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |















