मुख्य मार्गों से हटेंगे अस्थाई अतिक्रमण

0
6
Screenshot

नगर परिषद के अधिकारियों ने की समझाइश, अतिक्रमण न हटाने पर सामान जब्त और दर्ज होंगे मुकदमे

झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
नगर परिषद झुंझुनूं ने शहर के मुख्य और व्यस्त मार्गों पर से रेहड़ी वालों और व्यवसायियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का विस्तृत अभियान शुरू करने की घोषणा कर दी है। यह अभियान न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि हादसों की संभावना को भी कम करेगा। नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचलिया ने बताया कि मुख्य स्थानों पर रेहड़ी, ठेला और अन्य सामान रखकर रास्ते को बाधित करने से आम आदमी को भारी परेशानी होती है। यह स्थिति यातायात के लिए बाधा उत्पन्न करती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ाती है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए राजस्व अधिकारी अंग्रीश कुमावत के नेतृत्व में अली हसन और अन्य सफाई निरीक्षकों की टीम ने अतिक्रमण वाले स्थानों का चिह्नांकन किया। मौके पर ही अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए समझाया गया। अगर अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो अभियान चलाकर नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा और उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के हवाई पट्टी सर्किल, रेलवे स्टेशन पीरूसिंह सर्किल, रोड नं. 1, 2, 3, कबाड़ी मार्केट, बाकरा रोड, गुढ़ा रोड, नया बस स्टैंड, पीपली चौक, मंडावा मोड़, नेहरू मार्केट, पुरानी सब्जी मंडी, रोडवेज बस डिपो आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा।

Churu: वार्ड 58 में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग | बुजुर्ग महिला से सोने की चैन लूटी

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here