बेबी हैप्पी मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज को मान्यता, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का नया रास्ता खुला, मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में चर्चा
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
क्षेत्र के युवाओं के लिए शिक्षा और रोज़गार के क्षेत्र में एक बड़ा अवसर तैयार हुआ है। बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप को राजस्थान सरकार की ओर से नर्सिंग व जीएनएम शिक्षा के लिए आधिकारिक मान्यता मिल गई है। समूह के बेबी हैप्पी मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज को मिली यह मान्यता न केवल संस्था के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव है बल्कि युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के नए द्वार भी खोलती है। बुधवार को कॉलेज परिसर में मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई गई और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया।बैठक में प्रबंध समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से नर्सिंग व जीएनएम शिक्षा की सुविधा की कमी महसूस की जा रही थी। अब कॉलेज के खुलने से युवाओं को घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा उपलब्ध होगी। समिति ने इस बात पर जोर दिया कि आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार तेजी से होगा, ऐसे में नर्सिंग व जीएनएम के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का मजबूत अवसर मिलेगा।बेबी हैप्पी मॉडर्न एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय ने बताया कि तीन वर्षीय नर्सिंग व जीएनएम कोर्स युवाओं के लिए करियर बनाने का सबसे उपयोगी विकल्प बन सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही हैं। अस्पतालों में स्टाफ नर्स, हेल्थ असिस्टेंट और अन्य पैरामेडिकल पदों पर बड़ी संख्या में रिक्तियाँ आने की संभावना है। ऐसे में नर्सिंग व जीएनएम कोर्स पूरा करने वाले युवा भविष्य में होने वाली बंपर भर्तियों में शामिल होकर सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं।तरुण विजय ने इस बात पर भी जोर दिया कि समूह का लक्ष्य केवल डिग्रियाँ देना नहीं है, बल्कि युवाओं की ज़रूरतों और भविष्य की मांगों को ध्यान में रखते हुए ऐसे कोर्सेज उपलब्ध कराना है जो उन्हें नौकरी दिलाने में सक्षम हों। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं का जीवन तभी बेहतर हो सकता है जब उन्हें सही मार्गदर्शन और रोजगारोन्मुख शिक्षा मिले। नर्सिंग व जीएनएम कॉलेज की शुरुआत इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए की गई है।समूह के चेयरमैन आशीष विजय ने भी नर्सिंग व जीएनएम कॉलेज की शुरुआत को संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप ने हमेशा वही कोर्स शुरू किए हैं जिनकी समाज में वास्तविक जरूरत हो और जो युवाओं के करियर निर्माण में अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने आयुर्वेद, बी.एड (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए) जैसे कोर्सेज का जिक्र करते हुए कहा कि अब नर्सिंग कॉलेज का खुलना न केवल समूह के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। आशीष विजय ने उम्मीद जताई कि अब राज्य के युवाओं का सरकारी नौकरी पाने का सपना पहले की तुलना में अधिक साकार हो सकेगा।कॉलेज के प्रशासक परमानंद सैनी ने नर्सिंग कॉलेज को मिली मान्यता पर डायरेक्टर और चेयरमैन को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के हित में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि नर्सिंग व जीएनएम शिक्षा की सुविधा अब हनुमानगढ़ में उपलब्ध होने से उन युवाओं को राहत मिलेगी जो आर्थिक कारणों से दूर शहरों में जाकर इस कोर्स को नहीं कर पाते थे। अब स्थानीय स्तर पर ही विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिलेगा, जो सीधे उन्हें सरकारी नौकरी की ओर ले जा सकता है।डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहा कि मैनेजमेंट का यह निर्णय समय की मांग के अनुरूप है और इसका फायदा आने वाले वर्षों में साफ दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग व जीएनएम क्षेत्र में रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में यह कोर्स युवाओं के लिए एक मजबूत करियर विकल्प बनेगा। विशेषकर हनुमानगढ़ और आसपास के तनतंस क्षेत्रों के युवाओं को इससे अधिक लाभ मिलेगा।उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप अब विभिन्न कोर्सेज के माध्यम से युवाओं को मनचाहा करियर चुनने का अवसर दे रहा है। नर्सिंग व जीएनएम शिक्षा शुरू होने से विकल्प और मजबूत हुए हैं। उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए वरदान बताया क्योंकि अब स्थानीय युवा नर्सिंग व जीएनएम कोर्स आसान पहुँच में पढ़ सकेंगे और सरकारी नौकरी की तैयारियों में तेजी ला सकेंगे।बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी ने भी नर्सिंग व जीएनएम कॉलेज की शुरुआत पर खुशी जताई और कहा कि अब युवाओं के सामने रोजगार के लिए एक भरोसेमंद मार्ग उपलब्ध है। उन्होंने इसे प्रबंधन की दूरदर्शिता और समाजहित के प्रति प्रतिबद्धता बताया।बेबी हैप्पी मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत से न केवल शिक्षा का स्तर ऊँचा उठेगा, बल्कि यह कदम उन युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बनेगा जो सरकारी नौकरी पाने का सपना लेकर मेहनत कर रहे हैं। आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा विस्तार तय है और ऐसे में नर्सिंग व जीएनएम कोर्स पूरा करने वाले युवाओं को रोजगार की संभावनाएँ पहले से कहीं अधिक मिलेंगी। इस मौके पर शिक्षा समिति के वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विशाल पारीक, उपप्राचार्य डॉ मनोज शर्मा, B.Ed कॉलेज प्राचार्या संतोष चौधरी, राजकुमार अरोड़ा, भगीरथ भाटी, राजकुमार महला, प्रदीप टाक, निराला झा, किरण कपिल, भूमि रमानी, मनीष सैनी, सन्नी भाटी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |














