सांवलिया सेठ की पूजा-अर्चना व मावे का केक काटकर गौमाता को लगाया भोग
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
मन्नु मोदी व जीतू मोदी ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को अनूठे और प्रेरणादायक ढंग से मनाते हुए बीमार एवं निर्बल गौमाताओं की सेवा का संकल्प लिया। रविवार को उन्होंने अपने परिवारजनों और मित्रों के साथ स्थानीय फाटक गौशाला पहुंचकर सांवलिया सेठ के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद उन्होंने मावे से बना विशेष केक काटा और सर्वप्रथम उसे गौमाता को भोग लगाकर वर्षगांठ समारोह की शुरुआत की। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने गौमाताओं को हरा चारा, गुड़ एवं अन्य पोषक आहार खिलाकर सेवा भाव प्रकट किया। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि आज समाज में धार्मिक भावना और गौसेवा के प्रति विश्वास निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अब अपने शुभ कार्यों की शुरुआत गौमाता की सेवा से कर रहे हैं, जिससे सामाजिक एवं आध्यात्मिक दोनों स्तरों पर सकारात्मक संदेश फैल रहा है। अग्रवाल ने बताया कि बीमार और कमजोर गौमाताओं की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और अधिक से अधिक लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी गौसेवा के इस पुण्य प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि विवाह वर्षगांठ जैसे पावन अवसर पर गौसेवा करने से न केवल परिवार में सुख-समृद्धि आती है, बल्कि समाज में भी सद्भाव का वातावरण बनता है।इस दौरान दिनेश, प्रिया, गौरव, खुशबू, जीतू कंदोई, अनु कंदोई, सेरू, जीतू, मनू सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर फाटक गौशाला परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया और गौमाताओं के लिए बेहतर सुविधाओं हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।
कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |














