राजमेस टीम ने निर्माण एजेंसी को 4 महीने में सभी शेष कार्य पूरा करने के दिए निर्देश, कई खामियाँ मौके पर चिन्हित
चूरू। चूरू स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीयू) मेडिकल कॉलेज भवन में वर्षों से लंबित पड़े निर्माण कार्यों को अब गति मिलने की उम्मीद है। राजमेस निदेशक के निर्देश पर सोमवार को निरीक्षण के लिए पहुंची टीम ने निर्माण फर्म हिंदुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएससीएल) को सभी अधूरे कार्य अगले चार महीने में पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए।एससी दिनेश तिवारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम, सहायक लेखा अधिकारी भीमजीत सिंह राठौड़ और निर्माण प्रबंधक सुगनाराम ने कॉलेज भवन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान फर्म के प्रतिनिधि ने तय समय में कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।निरीक्षण में एसटीपी, लेक्चर थिएटर, कूलिंग प्लांट, लिफ्ट, फायर अलार्म सिस्टम, मेस की टूटी दीवार, यूपीएस सिस्टम और इंटरनेट जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाओं को अधूरा पाया गया। टीम ने मौके पर इन सभी कार्यों की सूची तैयार की और कई खामियों को चिन्हित करते हुए सख्त चेतावनी जारी की।मौके पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ एमएम पुकार और राजकीय भर्ती अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक चौधरी भी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास दिसंबर 2015 में हुआ था, जबकि निर्माण कार्य जुलाई 2016 में शुरू हुआ। वर्ष 2020 में भवन को पूरा मान लिया गया, लेकिन कई आवश्यक सुविधाएं अभी तक स्थापित नहीं की गई हैं।फायर सेफ्टी, लिफ्ट, कूलिंग प्लांट और लेक्चर थिएटर जैसे आवश्यक कार्यों के लंबित रहने से कॉलेज प्रशासन को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। टीम ने पाया कि अतिरिक्त बजट जारी होने के बावजूद कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का कार्य पूर्ण नहीं हुआ।इन गंभीर खामियों और देरी को देखते हुए राजमेस टीम ने एचएससीएल को सख्त निर्देश दिए कि सभी अधूरे कार्य निर्धारित अवधि के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |












