भीषण कार टक्कर से बिजली पोल धराशाई!

0
140

चूरू में पुराने नेहरू युवा केंद्र के सामने देर रात हादसा, पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रही बाधित, पुलिस ने संभाला मोर्चा

चूरू। शहर के पुराने नेहरू युवा केंद्र के सामने बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और एक विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि पोल जड़ से क्षतिग्रस्त होकर ज़मीन पर टेढ़ा हो गया और बिजली के तार सड़क पर बिखर गए। हादसे के कारण पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति तुरंत बंद करनी पड़ी, जिससे आसपास के घरों और दुकानों में अंधेरा छा गया।

चालक फरार, पुलिस और होमगार्ड ने रात भर संभाला मोर्चा

हादसा होते ही कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची। कोतवाली थाना के हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने तत्काल दोनों तरफ बैरिकेड्स लगाकर सड़क को बंद किया। सड़क पर बिखरे तारों के नीचे सुरक्षा के लिए रस्सियां बंधवाई गईं। पूरी रात होमगार्ड और पुलिस का जाब्ता वहां तैनात रहा ताकि कोई राहगीर या वाहन खतरे की जद में न आए।

घंटों बाधित रही बिजली आपूर्ति, मंगलवार दोपहर बाद हुई बहाल

दुर्घटना के कारण पोल और बिजली लाइन को काफी नुकसान हुआ। बिजली विभाग की टीम मंगलवार दोपहर तक लाइन को दुरुस्त करने में जुटी रही। अधिकारियों के अनुसार, नुकसान ज्यादा होने के कारण पोल को दोपहर बाद ही सही किया जा सका, जिसके उपरांत क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। हादसे की गंभीरता का अंदाजा कार के पूरी तरह चकनाचूर अगले हिस्से और पोल के पूरी तरह झुक जाने से लगाया जा सकता है। गनीमत यह रही कि दुर्घटना के समय सड़क खाली थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

सीसीटीवी फुटेज से होगी चालक की तलाश, सुरक्षा की मांग

कोतवाली पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने इस व्यस्त रास्ते पर तेज रफ्तार वाहनों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने की मांग उठाई है।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here