ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं-मुस्ताक खान

0
45

निकटवर्ती ग्राम झारिया में हुई रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में रतननगर ने गांगियासर को हराया

चूरू। निकटवर्ती ग्राम झारिया के गोगामेडी मैदान में राज्यस्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार रात्री को हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मुस्ताक खान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मनोज गढ़वाल ने की। विशिष्ट अतिथि युवा नेता अब्दुल लतीफ कारी, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, सरपंच प्रतिनिधि निसार खान, लोहिया कॉलेज के पूर्व महासचिव पुलकित चौधरी, छात्र नेता फरमान खान व युवा नेता गुलजार खान थे। इस दौरान अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला रतननगर व गांगियासर के बीच खेला गया। जिसमें रतननगर की टीम ने गांगियासर को हराकर विजेता बनी। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच मुकेश ढ़ाका व मैन ऑफ द सीरीज आफताब पिंटू रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुस्ताक खान ने कहा कि यह प्रतियोगिता ग्रामवासियों व झारिया की यूथ ब्रिगेड की मेहनत से ही सफल हुई है। ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। ऐसे भव्य आयोजन और सम्मान के लिए मुस्ताक खान ने ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुबारिक खान, सुफियान तंवर, खुशी, फारुक खान, आदिल शेरा, आसिफ खान, आसिफ तंवर, वाहिद तंवर, मुदस्सर खान, ओमप्रकाश सहारण, राहुल डीगला, जुबैर तंवर, बिलाल खान, दिलशाद खान, शाहरुख खान, आसिफ खान, फरदीन तंवर, इमरान तंवर, समीर तंवर, कैफ तंवर, अरसद तंवर, हर्ष डीगला, अरमान खान, असलम खान, जुनेद खान, आदिल खान, आफताब खान, सद्दाम तंवर, शोएब तंवर, कैफ ने सहयोगी भूमिका निभाई।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

सांसद कस्वा ने ली समीक्ष बैठक | सड़क सुरक्षा पर बड़ी बैठक | अवैध कट बंद करने के निर्देश | Churu News

Ashok Gehlot Press Conference

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here