तीन जिंदा कारतूस के साथ बदमाश फारूख खान गिरफ्तार, हथियार सप्लाई का भी अंदेशा, पुलिस कर रही पूछताछ

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कोतवाली पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश फारूक खान को तीन जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाल हरजिंदर सिंह ने मंड्रेला रोड पर निर्माणाधीन पुलिया के पास से 24 वर्षीय फारूक खान पुत्र नत्थु खान को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किए है। पुलिस आरोपी से जिंदा कारतूस खरीदने और बेचने को लेकर पूछताछ कर रही है। मामला हथियार सप्लाई का भी होने की आशंका जाहिर की जा रही है। जो पुलिस पूछताछ में ही सामने आएगा। आपको बता दें कि फारूख खान झुंझुनूं की ही मंड्रेला रोड पर पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास वार्ड नंबर 55 का रहने वाला है। जिस पर कोतवाली और बगड़ थाने में पहले से नौ मामले दर्ज है। पहला मामला 2019 में दर्ज हुआ था। छह सालों में अब तक फारूख खान पर 10 मामले दर्ज हो गए है। जिनमें विरूद्ध गिरोह बनाकर मारपीट करने, आर्म्स एक्ट, चोरी व मारपीट जैसे विभिन्न और गंभीर धाराओं के मामले है। फारूक खान कोतवाली थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश है। जो ना केवल हथियार सप्लाई में, बल्कि बड़ी वारदात करने की फिराक में भी हो सकता है।












