चूरू। स्थानीय श्री श्याम सेवा समिति श्याम परिवार चूरू का 16 वां वार्षिकोत्सव रविवार को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर शनिवार को प्रतिभा नगर स्थित बद्रीनाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आयोजन समिति के कैलाश चंद्र नवहाल ने बताया कि मंदिर के पुजारी पंकज चोटिया ने भव्य पूजा-अर्चना करवाई। समाजसेवी जगदीश झिखनाडिया व उमा देवी ने बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित कर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में भक्त दो निशान, 51 श्याम ध्वजा को हाथों में लेकर बाबा श्याम के भजनों पर थिरकते नजर आये। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। इसी क्रम में प्रतिभा नगर स्थित श्याम मंदिर में रविवार को भव्य रात्रि जागरण व श्याम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी संतोष भुढ़ाढ़रा ने बताया कि श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में रात्रि को श्याम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जागरण में गायकार आशीष शर्मा अपनी मधुर वाणी से भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। इस अवसर पर बाबा श्याम की रंग-बिरंगे फूलों से विशेष सजावट की गई।











