दुकान में लगी आग के बाद हुआ ब्लास्ट, दुकानदार की मौत, चार दुकानें क्षतिग्रस्त

0
4

खेतड़ी । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
निजामपुर मोड़ पर आधी रात को एक दुकान में पहले आग लगी और इसके बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में दुकानदार की मौत हो गई। साथ ही दुकान भी पूरी धराशाही हो गई। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि दुकान का शटर करीब 60 फुट जाकर गिरा। वहीं इसी दुकान के साथ लगती दो और सड़क की दूसरी तरफ स्थित एक अन्य दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। पुलिस ब्लास्ट के कारणों की पड़ताल में लगी हुई है। एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य उठाए है। प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि इस हार्डवेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और इसके बाद दुकान में रखे पेंट व थिनर इत्यादि सामान ने आग पकड़ी और एक साथ आग पकड़ने के बाद ब्लास्ट हो गया। जानकारी के मुताबिक संजय नगर पंचायत के आसलावाली ढाणी के रहने वाले 28 वर्षीय शंकर सैनी ने खेतड़ी कस्बे के निजामपुर मोड़ पर हार्डवेयर की दुकान कर रखी है। रोजाना की तरह शंकर सैनी बीती रात को करीब पौने दस बजे दुकान को मंगल करके पास में ही गोदाम में सोने चला गया। घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें रात को करीब दो बजे दुकान में धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद दुकान मालिक शंकर सैनी खुद दुकान को संभालने आया। लेकिन एक बार दुकान संभालकर वापिस चला गया। इसके बाद दुबारा जब वह दुकान के बाहर शटर के पास खड़ा था। तो इसी दौरान ब्लास्ट हुआ। जिससे शंकर सैनी भी 20 फुट दूर सड़क पर जा गिरा और शटर 60 फुट दूर जाकर गिरा। सड़क के दूसरी तरफ एक अन्य दुकान भी इस ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त हो गई। इस हार्डवेयर की दुकान के साथ लगती एक दुकान में भी लाखों का नुकसान हुआ है। साथ ही एक ई मित्र की दुकान भी टूट गई और कंप्यूटर आदि सामान जल गया। शंकर की खुद की दुकान पूरी की पूरी ध्वस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शंकर सैनी को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया। वहीं आग के साथ—साथ ब्लास्ट के कारणों को जानने के लिए एफएसएल की विशेषज्ञ टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। इधर, सीआई कैलाशचंद ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रात को दो बजे दुकान के बाहर एक युवक दिखाई दे रहा है। जो अंधेरा होने के कारण साफ नहीं दिख रहा। हादसे की स्थिति को देखकर यही संभावना है कि वह युवक मृतक शंकर सैनी ही था। लेकिन दुकान में सिलेंडर जैसी कोई चीज नहीं थी। जिसके फटने से यह हादसा हुआ है। शेष जांच जारी है। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार सुनिल मील भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जायजा लेकर उचित कार्रवाई की बात कही है।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here