गोपाष्टमी पर की गायों की सेवा

0
6

चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री हरि कीर्तन प्रभात फेरी द्वारा गोपाष्टमी का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सभी प्रभात फेरी सदस्यों द्वारा गौ माता की विधिवत पूजा की गई। जिसके बाद गौ माता को चारा और गुड़ खिलाकर हरि कीर्तन किया गया। जिसमें पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतराका, पूर्व चेयरमैन शंकरलाल वर्मा, श्री हरि कीर्तन प्रभात फेरी के सुरेश मालानी, रामनिवास वर्मा, राकेश सर्राफ, रामचंद्र शर्मा, नवीश चौधरी, सांवरमल पारीक, पुरुषोत्तम पिचानवावाले, अशोक सूरजगढ़िया, बृजेश वर्मा, प्रवीण वर्मा, टीना शर्मा, मीरा वर्मा, शोभा चौधरी, सुभिता वर्मा, फूलमती शर्मा, विद्यादेवी वर्मा, ललिता वर्मा, प्रेमलता सूरजगढ़िया, संतोष पलड़िया, अनिता वर्मा, पूनम पलड़िया, अनू शर्मा, बबिता सूरजगढ़िया, अनिता नवीश चौधरी, सीमा वर्मा, अनिता मिश्रा, संतोष पारीक, सरिता वर्मा सहित काफी संख्या में हरि कीर्तन प्रभात फेरी के सदस्यों गौ माता की पूजा की।

कथा के दौरान इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर संत सानिध्य बगड़ दादूद्वारा के पीठाधीश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज, आयोजक तुलस्यान परिवार के केशरदेव तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, विहान तुलस्यान एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, रोहिताश्व बंसल, सुनिल तुलस्यान, सूरत से विनोद बेरीवाला, श्रवण बेरीवाला, पंकज बेरीवाला, रमाकांत जालान, जयपुर से राधेश्याम ढंढारिया, राजकुमार अग्रवाल, माधव गोयनका भीलवाड़ा, अनिल तुलस्यान मुंबई, कमल तुलस्यान पूना, सीकर से संतोष भगेरिया, गोपाल सिहोटिया, झुंझुनूं आशीर्वाद पैलेस के रहवासी सुशील प्रवीण रिंगसिया, श्रवण सौरभ रिंगसिया, राकेश—मुकेश—दिव्यांशु टेकड़ीवाल, केशव पंसारी, कृष्णगोपाल चौधरी, दिलीप हंसासरिया, स्मित जालान, कालूराम तुलस्यान, परमेश्वर जालान, इंद्रचंद तुलस्यान, अरुण ढंढारिया, अशोक—अनुज गाडिया, रोहित भगत, पुष्कर खेतान, उमेश जालान, कमल केजड़ीवाल, नवलकिशोर खंडेलिया, शिवप्रकाश शर्मा, दीपक टीबड़ा सहित शहर की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here