
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नायक समाज सेवा संस्थान झुंझुनूं के तत्वावधान में नौ नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे लॉयंस क्लब भवन में डाइट के सामने नायक समाज प्रतिभावान सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह 2025 आयोजित होने जा रहा है। इस समारोह मे समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नात्तकोत्तर स्तर पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। साथ ही आईआईटी, डिप्लोमा, नीट, एनआईटी, सरकारी सेवा में चयनित किसी भी क्षेत्र प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर सम्मानित हुई प्रतिभाओं का सम्मान किया जाड़ेगा। साथ ही दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।











