गोवंश सेवा को सनातन संस्कृति का अभिन्न संस्कार बताया गया
चूरू। श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ महिला शाखा की ओर से गुरुवार को सांड शाला में नंदी की पूजा-अर्चना कर उन्हें गुड़ का भोग लगाया गया। यह कार्यक्रम महासंघ के जिला अध्यक्ष महेश बावलिया के सानिध्य में संपन्न हुआ।इस अवसर पर महिला शाखा की जिला अध्यक्ष दीपिका शर्मा ने कहा कि “गोवंश की सेवा को सनातन संस्कृति में अत्यंत महत्त्वपूर्ण संस्कार माना गया है। यह हमारी परंपरा और आस्था का प्रतीक है।संघ की संरक्षक आनंद बाला ने अपने संबोधन में कहा कि नंदी भगवान शिव के दूत हैं, और इनकी सेवा व पूजा करना पुण्य का कार्य माना गया है।कार्यक्रम में विमला जोशी, ममता शर्मा, सुषमा शर्मा, सरिता इंदौरिया, यशोदा सारस्वत, नीलिमा दाधीच और प्रीति दाधीच सहित महिला शाखा की अनेक सदस्याएं श्रद्धा पूर्वक उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के अंत में सांड शाला के कोषाध्यक्ष योगेश गौड़ ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।














