चूरू पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध देशी पिस्टल सहित युवक गिरफ्तार

0
30

AGTF की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने रतनगढ़ निवासी सोयल खान को दबोचा

चूरू। सदर थाना पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक युवक को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। AGTF की सूचना पर हैड कांस्टेबल राकेश कुमार की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस के द्वारा रतनगढ के सोयल खान को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। हेडकॉन्स्टेबल राकेश कुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल धमेन्द्र कुमार, नवीन कुमार और सरजीत के साथ गश्त कर रहे थे इसी दौरान AGTF से सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार लेकर रामसरा की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रतनगढ के वार्ड संख्या 19 निवासी सोयल खान बताया। तलाशी के दौरान सोयल की पैंट की बायीं जेब से एक लोहे की देसी पिस्टल मिली, जिसके हत्थे पर प्लास्टिक की पट्टियाँ लगी थी। हथियार के संबंध में लाइसेंस या अनुमति पूछने पर उसने कुछ भी प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने पिस्टल को नियमानुसार सील कर कब्जे में लिया तथा आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच एएसआई गिरधारीलाल कर रहे हैं।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here