राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 15 वर्षीय वर्ग में स्वर्ण और 17 वर्षीय वर्ग में कांस्य पदक हासिल
चूरू। खेलो इंडिया टेबल टेनिस सेंटर चूरू के प्रतिभाशाली खिलाड़ी सेज़ान खान ने दूसरी राजस्थान राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 वर्षीय वर्ग में स्वर्ण पदक तथा 17 वर्षीय वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता जोधपुर में 23 अक्टूबर 2025 से आयोजित की गई थी।खेलो इंडिया प्रशिक्षक राहुल पीपलवा ने बताया कि सेज़ान ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में जयपुर के नैतिक वीर को 3-0 से पराजित किया, जबकि फाइनल में जयपुर की प्रो स्टार अकैडमी के प्रखर बाघ को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।इस उपलब्धि पर चूरू टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव ध्रुव पूनिया ने सेज़ान खान, उनके पिता समीर खान तथा कोच राहुल पीपलवा को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।सेज़ान के इस प्रदर्शन से चूरू जिले में खेलो इंडिया टेबल टेनिस सेंटर की प्रतिष्ठा और खिलाड़ियों का उत्साह दोनों ही बढ़े हैं।













