शिमला में समारोहपूर्वक मनाई जलाराम बप्पा की जयंती

0
2

शिमला । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बस स्टैंड पर स्थित जलाराम बापा ज्योतिष संस्थान में संतश्री जलाराम बापा की जयंती समारोहपूर्वक 29 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई गई। सुबह 9.30 बजे जलाराम बापा का अभिषेक पूजन कर अखंड दीप जलाया। शाम पांच बजे जलाराम बापा की पूजा अर्चना कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में मुख्य अतिथि विप्र महासंघ सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अंबिकादत्त कौशिक थे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक आचार्य अभिमन्यु पाराशर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया, समाजसेवी अनिल शर्मा दलोता, प्रिंसिपल डॉ. जगदीप यादव, प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, युवा नेता राजेंद्रसिंह यादव, समाजसेवी धर्मपाल यादव ढाणी, ओमप्रकाश शर्मा, पवन कौशिक, देवेंद्र शर्मा, सतीश कुमार थे। इस अवसर पर बाबा की प्रतिमा का फूलों से शृंगार किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया। सर्वप्रथम बाबा के जीवन चरित्र पर संस्था के निदेशक आचार्य अभिमन्यु पाराशर ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूजा अर्चना पंडित गोविंदराम शर्मा ने करवाई। इस अवसर पर डॉ. आरएन शर्मा, सतीशचंद्र शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, लीलाधर टेलर, विजयसिंह हवलदार, यश शर्मा, आर्यन शर्मा, दक्ष शर्मा, कविश पाराशर, देवांश केहांन, कंवरसिंह मास्टर, पवन कुमार पचेरिया, यादराम खाती, अभिमन्यु कौशिक, शंभूदयाल शर्मा, जनेश कुमार, रोहित यादव, बनवारीलाल प्रजापत, बिल्लू बुलड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here