गो पुष्टि यज्ञ, भूमि पूजन एवं गौसेवा कार्यों से गुंजायमान रहा परिसर
चूरू। गो सेवा शिविर गोशाला समिति पितरजी की ढ़ाणी (घंटेल) में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पर्यावरण शुद्धि, गोरक्षा एवं संवर्धन के उद्देश्य से गो पुष्टि यज्ञ आयोजित किया गया।गोशाला कोषाध्यक्ष सुधाकर सहल ने सपत्नीक पूजा-अर्चना कर अंचल में सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष रमाकांत भाऊवाला ने बताया कि भारत विकास परिषद की प्रेरणा से भंवरलाल कुमावत द्वारा 5 सीमेंट की बेंच गौशाला में भेंट की गई, जो सेवा और सहयोग की भावना का प्रतीक है।गौशाला प्रभारी विश्वनाथ गोटेवाला ने बताया कि भामाशाह राजकुमार बजाज (कोलकाता) द्वारा सपरिवार श्री गोपाल राधा कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न किया गया। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन कराया।कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्य, आदर्श विद्या मंदिर के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में गोभक्तों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर मंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया और गौसेवा के निरंतर विस्तार का संकल्प लिया।














