
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
संतश्री हरिशरण जी महाराज की झुंझुनूं में भागवत कथा के दौरान सेवा कार्यों की शृंखला में गुरुवार को श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में स्व. सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशरदेव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र डॉ. डीएन तुलस्यान एवं परिवारजन के सौजन्य से प्रवचन के पश्चात प्रभात फेरी एवं ईस्कान परिवार के भक्तों की उपस्थिति में गोपाष्टमी पर्व पर श्री गोपाल गौशाला में छप्पन भोग लगाकर कथावाचक संत हरिशरण जी महाराज ने गौ सेवा की।
गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर संत हरिशरण जी महाराज ने गौ भक्तों की उपस्थिति में कुछ समय हरिकीर्तन किया एवं अपने हाथों से गौ माता को छप्पन भोग लगाकर गो सेवा की। इस अवसर पर आयोजक तुलस्यान परिवार के केशरदेव तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, विनोद बेरीवाला, श्रवण बेरीवाला, पंकज बेरीवाला, विजयकुमार तुलस्यान, सुभाष जालान, निर्मल मोदी, बंटी खंडेलिया, दिनेश ढंढारिया एवं आशीर्वाद पैलेस सोसाइटी के परिवारजन सहित अन्यजन उपस्थित थे।











