
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंदिर पुजारियों की लम्बे समय से लंबित मांगों को लेकर पुजारी सेवक महासंघ (रजि.) के झुंझुनूं जिला संयोजक महेश बासावतिया ने राज्य सरकार से तत्काल और गंभीर पहल की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार पुजारियों की समस्याओं और उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है, जिससे पुजारियों में गहरी नाराजगी और हताशा का माहौल है।बासावतिया ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पुजारियों की मांगों पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाना बेहद निराशाजनक है। उन्होंने सरकार से पुजारी कल्याण बोर्ड के शीघ्र गठन और पुजारी प्रोटेक्शन बिल लाने की मांग की है, ताकि मंदिरों में सेवा कर रहे पुजारियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिल सके।उन्होंने बताया कि हाल ही में खाटू श्यामजी में आयोजित शेखावाटी संभाग के महाधिवेशन में पुजारी समुदाय की विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष रखा गया था, परंतु अब तक उन पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। इससे प्रदेशभर के मंदिर पुजारियों में रोष व्याप्त है। महेश बासावतिया ने कहा कि पुजारी महासंघ की जो भी जायज मांगे हैं, उन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उन्हें लागू करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र सकारात्मक रुख नहीं अपनाया तो पुजारी समुदाय को राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।











