चिड़ावा में दो, नरहड़, नारी और जोधा का बास में एक—एक ट्यूबवैल बनेगा

चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाजपा नेता राजेश दहिया द्वारा लगातार क्षेत्र को सौगातें दी जा रही है। पीने के पानी की समस्या को देखते हुए दहिया प्रयासों से सरकार ने 86 लाख 58 हजार रूपए स्वीकृत करवाए है। जिससे दो ट्यूबवैल चिड़ावा तथा नारी, जोधा का बास तथा नरहड़ में एक—एक ट्यूबवैल बनेंगे। भाजपा नेता राजेश दहिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार जताया है। आपको बता दें कि 34.68 लाख रूपए की लागत से चिड़ावा के वार्ड नंबर 30 तथा भूतनाथ मंदिर के पास एक—एक ट्यूबवैल, नारी में 17.32 लाख रूपए की लागत से, जोधा का बास में 17.28 लाख रूपए से तथा नरहड़ में 17.30 लाख रूपए की लागत से ट्यूबवैल बनेगा। क्षेत्र के लोगों ने भी इसके लिए भाजपा नेता दहिया का आभार जताया है।











