चूरू स्टेशन रोड पर बिजली पोल पर पोस्टर लगाने पर ठेका संचालक के खिलाफ कार्रवाई, संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
चूरू। स्टेशन रोड पर सरकारी संपत्ति पर शराब ठेके का विज्ञापन लगाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में ठेका अनुज्ञाधारी के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाली सीआई सुखराम चौटिया ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे एएसआई वीरेंद्र सिंह टीम सहित क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान टीम जब राठौर लॉज के सामने स्टेशन रोड पहुंची, तो वहां सड़क के दूसरी ओर स्थित अंग्रेजी व देसी शराब के ठेके के पास सरकारी बिजली पोल पर विज्ञापन पोस्टर लगा मिला।पोस्टर पर लिखा था — “ठेका शराब अंग्रेजी, देसी व ठंडी बीयर”। जांच में पाया गया कि यह पोस्टर ठेका संचालक द्वारा अपने व्यवसाय के प्रचार के उद्देश्य से लगाया गया था।पुलिस ने इसे सरकारी संपत्ति को विरूपित करने का मामला मानते हुए पोस्टर की फोटो लेकर रिपोर्ट तैयार की। इसके बाद एएसआई वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर राजस्थान संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 2006 की धारा 3/6 में मुकदमा दर्ज किया गया।मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने कहा है कि शहर में सरकारी संपत्तियों पर अवैध विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।












