सूरजगढ़, मुकुंदगढ़ और मंड्रेला पुलिस ने धरे कुल छह बाप—बेटे

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंड्रेला। रविवार को दिन कानून तोड़ने वाले या फिर अपराध करने वाले बाप—बेटों के लिए शुभ नहीं रहा। दरअसल झुंझुनूं पुलिस ने अलग—अलग मामलों में और अलग—अलग जगहों से तीन बाप—बेटों को गिरफ्तार किया। जिससे यह चर्चा शुरू हो गई कि आज संडे का दिन अपराध करने वाले बाप—बेटों के लिए शुभ नहीं रहा। सबसे पहले बात ठग पिता—पुत्रों की। जी, हां झुंझुनूं के मंड्रेला थाने में भारत ईंट उद्योग उद्योग इस्माइलपुर के मालिक अमित द्वारा दर्ज करवाए गए एक ठगी के मामले में मंड्रेला पुलिस ने यूपी से पिता—पुत्र को गिरफ्तार किया है। अमित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि यूपी के पीलीभीत जिले के सूनगढ़ी पीलीभीत थाना क्षेत्र के भिकारीपुर निवासी खलील अहमद तथा उसका बेटा मोहम्मद सलीम उसे ईंट भट्टे पर मजदूर दिलाने के नाम पर अलग—अलग किश्तों में बैंक और नगद 6 लाख 30 हजार रूपए ले गए। उन्होंने 10—15 मजदूर भी उपलब्ध करवाए। लेकिन ठगी के प्लान के अनुसार मजदूर उपलब्ध करवाने के दो दिन बाद ही दोनों आरोपियों ने राष्ट्रीय ओबीसी आयोग में मजदूरों को प्रताड़ित करने की झूठी शिकायत की और दिए गए मजदूर वापिस ले गए। जब अमित ने मजदूर उपलब्ध करवाने के एवज में दिए गए पैसे वापिस मांगे तो दोनों गायब हो गए। मंड्रेला पुलिस ने दोनों बाप—बेटों को यूपी में उनके गांव से ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों पिता—पुत्र इतने शातिर निकले कि जो पैसे बैंक अकाउंट में उन्होंने लिए थे। वो भी उन्होंने उड़ाकर अपना बैंक खाते का बैलेंस जीरो कर दिया।
जानलेवा हमले के मामले में पिता—पुत्र गिरफ्तार 
सूरजगढ़। इसी तरह सूरजगढ़ पुलिस ने भी जानलेवा हमले के मामले में आरोपी पिता—पुत्र को गिरफ्तार किया है। सूरजगढ़ सीआई धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि 18 सितंबर को थाना इलाके के अमरपुरा कलां गांव में एक दीवार को लेकर ही एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें दोनों पक्षों के पांच जनें गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया गया था। लेकिन अब तक के अनुसंधान में मिले साक्ष्य के बाद इस मामले में आरोपी अमरपुरा कलां निवासी होशियारसिंह पुत्र नत्थुराम मेघवाल तथा होशियार सिंह के बेटे संपत्त कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जिसमें अभी और भी गिरफ्तारियां होगी। दोनों पक्षों के बीच दीवार को लेकर झगड़ा है। घटना के दिन भी कच्ची दीवार तोड़ने की बात पर दोनों पक्षों में पहले तनातनी हुई और बाद में मारपीट हो गई थी।
आपस में झगड़ा करने पर बाप—बेटा गिरफ्तार
मुकुंदगढ़। वहीं मुकुंदगढ़ पुलिस ने भी नाहरसिंघानी गांव में आपस में झगड़ा कर रहे पिता—पुत्र को गिरफ्तार किया है। एसएचओ ताराचंद ने बताया कि नाहरसिंघानी गांव में बाप—बेटे की झगड़े की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचे तो नाहरसिंघानी निवासी राकेश उर्फ प्रहलाद पुत्र मालाराम नायक तथा उसका बेटा राजकुमार, दोनों आपस में झगड़ा कर रहे थे। जिन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। एसएचओ ताराचंद ने बताया कि दरअसल राजकुमार बाहर काम करता है। दिवाली के मौके पर वह अपने घर आया हुआ था। दोनों किसी बात को लेकर बहस हो गई। फिर दोनों आपस में झगड़ा करने लगे तो पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस तरह रविवार को झुंझुनूं पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट्स में तीन ऐसे प्रकरण सामने आए। जिनमें गिरफ्तारियां पिता—पुत्र की हुई है। जो चर्चा का विषय बनी हुई है।














