









नवलगढ़। झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
उपखंड क्षेत्र नवलगढ़ के कैरू गांव स्थित जाटांवाला जोहड़ खेल मैदान पर न्यू स्पोट्र्स क्लब के तत्वावधान में बुधवार को 25वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। न्यूज स्पोट्र्स क्लब के अध्यक्ष बलवंत लुणायच व कोषाध्यक्ष राजपाल लुणायच ने बताया कि उद्घाटन मैच चैलासी व नाहरसिंघानी के बीच खेला गया। जिसमें नाहरसिंघानी की टीम 2-0 से विजयी रही। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कैरू ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि ओमप्रकाश कैरू रहे। विशिष्ट अतिथि दयाराम कानसूजिया, दयानंद खरबास, देवकरण कुलहरि, सूबेदार मेजर महावीर कानसूजिया, कप्ताल महेश खेदड़, रिंकू शर्मा, प्रकाश कानसूजिया, रघुवीरसिंह कानसूजिया, रामचंद्र डांगी, जगदीश कानसूजिया, निर्मल शर्मा, सुभाष कानसूजिया, विकास कानसूजिया व महेश लुणायच रहे।














