गुर्जर समाज एवं जीकेप संगठन ने समारोह में करीब 600 प्रतिभाओं का किया सम्मान










झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राजकोट एसपी विजय सिंह गुर्जर ने कहा कि जीवन में शुरुआती की सफलता पर मिलने वाली छोटी बधाइयों को कभी पूर्ण विराम नहीं देना चाहिए। बल्कि इससे हौंसला बढ़ाते हुए और आगे बढ़ाकर अधिक बधाइयों के साथ ऊंचाइयों को छूना चाहिए। क्योंकि असंभव कुछ भी नहीं केवल हमारा मन का विचार असंभव है। बाकि कुछ नहीं। यह बात उन्होंने उदावास गांव स्थित भगवान श्री देवनारायण मंदिर परिसर में गुर्जर समाज और जीकेप द्वारा आयोजित गुर्जर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह में बतौर अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज को नई दिशा देती है। इसलिए उच्च शिक्षा अच्छी संस्था में होनी जरूरी है। आईपीएस विजय सिंह गुर्जर ने कहा कि हम कितनी भी ऊंचाइयों को छू ले। लेकिन याद रखे कि पैर जमीन पर रहे। जो कर्नल बैंसला और राजेश पायलट साहब ने समाज को नई दिशा दी है। उनके पदचिह्नों पर चलते हुए भविष्य निर्माण में खर्च करना चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आईआरएस बीडी गुर्जर व पूर्व जज वीएस सिराधना थे। जीकेप महासचिव नितिन धाभाई ने बताया कि इससे पहले अतिथियों ने गुर्जर शहीद स्मारक, कर्नल बैंसला व राजेश पायलट की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों के साथ अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा नव चयनित अभ्यर्थियों सहित करीब 600 अभ्यर्थियों का सम्मान किया गया। समारोह में नवचयनित आरएएस शिवांगी धाभाई का भी सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, खेतड़ी नगर पालिका ईओ नागरमल गुर्जर, सहकारी समितियां रजिस्ट्रार रामरतन गुर्जर, सहायक आबकारी अधिकारी प्रहलाद सिंह, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. धीरसिंह धाभाई, प्रोफेसर जगराम गुर्जर, प्रेम पटेल गुर्जर, विजेंद्र खारी, आरके गुर्जर, पीडी सिंह गुर्जर, जीकेप कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमेर खटाना, रेसला मुख्य संरक्षक भंवरलाल गुर्जर, देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, जीकेप पूर्व अध्यक्ष भोलाराम गुर्जर, महासचिव नितिन धाभाई, सुभाष खटाणा, रवींद्र पब्लिक स्कूल के निदेशक नरेंद्र झाझड़िया, एसएफआई प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर, राष्ट्रीय गौरक्षक सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुलतान गुर्जर, युवा नेता विवेक गुर्जर, सुमेर खटाणा, महंत बचनाराम अधाणा, नाहरसिंह कोहली, शीशराम खटाना, राजेश खटाना, श्रीदेवी , रोहिताश्व, एवं युवा पत्रकार रणजीत गुर्जर कोहली इत्यादि मौजूद रहे।
आज अच्छी शिक्षा जरूरी – डॉ. छोटेलाल
विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कहा कि समाज में सुधार के लिए सामाजिक कुरीतियां त्यागनी होगी। अच्छी शिक्षा से ही आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रगतिशील लोग प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं उनसे सीखना चाहिए अनुसरण करना चाहिए। साथ ही उन्होंने मंच से चिकित्सा विभाग की सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
अभाव ही प्रभाव पैदा करता-डॉ. धाभाई
समारोह के विशिष्ट अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर डॉ. धीर सिंह धाभाई ने कहा कि अभाव ही प्रभाव पैदा करता है इसलिए बच्चों के सामने संसाधन की बजाए अभाव पैदा करें ताकि वो आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि समाज में सबसे मिलकर एक दूसरे से प्रेरणा लेनी चाहिए ईर्ष्या नहीं।














