









झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से भामाशाह व समाजसेवी प्रदीप पाटोदिया का जन्मदिन मनाया गया। प्रदीप पाटोदिया झुंझुनूं शहर के समाजसेवी और भामाशाह होने के साथ—साथ सुनिल पाटोदिया फाउंडेशन एवं श्री चौथमल सुनिल कुमार पाटोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी सहित अन्य कई संस्थाओं से जुड़े हुए है। नेहरू मार्केट स्थित उनके प्रतिष्ठान अभिनंदन पर दुपट्टा एवं साफा ओढाकर माल्यार्पण के साथ राधा-कृष्ण का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, सुनिल तुलस्यान, श्रीगोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, अंकित पाटोदिया एवं नरेंद्र गुप्ता सहित अन्य जन उपस्थित थे। जिन्होंने पाटोदिया को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। इससे पहले पाटोदिया के जन्मदिन के मौके पर श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में गौवंश को गुड़, तिल, मेथी, अजवायण इत्यादि से निर्मित श्रीगऊ लड्डू सवामणी का भोग अर्पित करवाया गया।











