झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मेघवाल समाज चेतना संस्थान झुंझुनूं के बैनर तले होने जा रहा मेघवाल महाकुंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह व मेघवाल हॉस्टल बनाने के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए हर तहसील स्तर पर टीमों में माध्यम से जनसंपर्क किया जा रहा है। मेघवाल समाज जिला उपाध्यक्ष कैलाशदास महाराज सारी के नेतृत्व में सारी, बारी, खुड़ौत, हीरवा, चिड़ावा में मेघवाल समाज में मीटिंग ली और महाकुंभ के उद्देश्य बताए, महाकुंभ में जिन बच्चों के आठवीं में 90 प्रतिशत, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोतर में 70 प्रतिशत अंक, आईआईटी, एनआईटी, नीट, आरएएस, सरकारी सेवा में चयन हुआ है। उनका सम्मान किया जाएगा। किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि पाने वाले का सम्मान किया जाएगा। हॉस्टल की नींव रखवाई जाएगी और जिस प्रकार पूर्व में शोक सभा 12 दिन से घटाकर सात दिन करने, अस्थि विसर्जन नहीं करने और मंदिरों में नगद भुगतान की बजाय गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री दिलाने का संकल्प लिया जा चुका है। इसी क्रम में इस बार किसी एक सामाजिक कुरीति को त्यागने का सामाजिक संकल्प लिया जाएगा।