श्रीपीठ महालक्ष्मी धाम में पांच दिवसीय महालक्ष्मी महोत्सव शुरू

0
3

वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ शुभारंभ, 18 को होगा महायज्ञ व कुबेर कलश वितरण

चिड़ावा । दीपावली पर्व के अवसर पर श्रीपीठ महालक्ष्मी धाम में गुरुवार को पांच दिवसीय महालक्ष्मी महोत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। धाम के पीठाधीश वाणीभूषण प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में पंडित सियाराम शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सिद्धि विनायक शुभ लाभ मंदिर में विनायक पूजन करवाया। प्रवक्ता गोपाल महमिया और तेजप्रकाश सोनी ने बताया कि महोत्सव के तहत शुक्रवार सुबह 10 बजे से महालक्ष्मी महायज्ञ आरंभ होगा। जो 18 अक्टूबर को दोपहर दो बजे संपन्न होगा। उसी दिन दोपहर तीन बजे से श्रद्धालुओं को कुबेर कलश और महालक्ष्मी यंत्र वितरित किए जाएंगे। वहीं 19 और 20 अक्टूबर को धाम में महालक्ष्मी शृंगार और दर्शन कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर धाम परिसर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था की गई है। ताकि सभी भक्त मां लक्ष्मी के दर्शन और पूजन का लाभ ले सकें। गणेश पूजन के अवसर पर कांतिप्रसाद हलवाई, संजय-राजीव व्यास, राजेंद्रप्रसाद शर्मा, गोपाल महमिया, महेंद्रपाल मास्टर, महेश शर्मा, रतिराम राजोतिया, शंकरलाल महरानियां, शिवलाल सैनी, अनिल शर्मा, यादव प्रसाद शर्मा, तेजप्रकाश सोनी, वेदांत तिवाड़ी, राकेश गजराज, सज्जन यादव और करतार यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य जन व भक्त मौजूद रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here