भाजपा नेता दहिया के प्रयासों से पिलानी विधानसभा में क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए स्वीकृत हुए तीन करोड़ रूपए

0
3
Screenshot

चिड़ावा । क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने स्थाई मरम्मत के लिए कई सड़कों के नवीनीकरण के लिए तीन करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। पिलानी क्षेत्र की सरदारपुरा से हरियाणा बॉर्डर तीन किमी 55 लाख रुपए, रीको पिलानी से रायला नूहुंद बॉर्डर 0.8 किमी 31 लाख रुपए, खुडानिया से खातियों की ढाणी चार किमी के लिए 63 लाख रुपए, पिलानी शहर से रायला 1.3 किमी के लिए 20 लाख रुपए, पिलानी मंड्रेला रोड से गणेश धाम तक 1.20 किमी के लिए 35 लाख रुपए, बुडानिया से बगड़ नारनौद तीन किमी के लिए 55 लाख रुपए, काजड़ा से फरट 2.70 किमी के लिए 41 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। भाजपा नेता राजेश दहिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री डिप्टी सीएम दिया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शेष क्षतिग्रत सड़कों के लिए भी जल्द स्वीकृति जारी की जाएगी। इन सभी सड़कों के नवीनीकरण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और विकास कार्यों को नई गति प्राप्त होगी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here