झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहीद रामप्रताप सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मझाऊ में आयोजित 25वीं शहादत वर्षगांठ समारोह हर्ष और गौरव के माहौल में संपन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी उपस्थित रहे। जिनकी प्रेरक उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया। समारोह की शुरूआत शहीद की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर 67 आर्म्ड रेजीमेंट के वीर जवान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने मंच पर वीरांगना वैदकौर का सम्मान कर पूरे गांव और प्रदेश को गौरव से भर दिया। शहीद परिवार को समाज और देश के प्रति उनके अतुलनीय बलिदान के लिए सभी ने नमन किया। कार्यक्रम में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ। जिसमें देशभर से आए कवियों ने अपनी ओजपूर्ण और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रचनाओं से समां बाँध दिया। कवियों ने शहीदों की शौर्यगाथा और देशप्रेम की भावना को सुंदर शब्दों में पिरोकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक द्वारा एक नए कक्षा-कक्ष के निर्माण की घोषणा की गई, जिसे ग्रामीणों और अभिभावकों ने सराहना की भावना से स्वीकार किया। कार्यक्रम के दौरान शहीद परिवार की उपस्थिति में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक झुंझुनूं द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के राजकीय विद्यालय कायाकल्प ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत विद्यालय की रंग-रोगन एवं पुनर्निर्माण योजना को प्रस्तावित किया गया। इस पर निदेशक एवं उप निदेशक जयदीप के आदेशानुसार शहीद परिवार से अनुमति मांगी गई। जिसे वीरांगना प्राचार्या वैदकौर और परिवार द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई। विद्यालय विकास के लिए शहीद परिवार की इस तत्परता और सकारात्मक सोच की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें साधुवाद अर्पित किया। इस आयोजन ने न केवल शहीद की स्मृति को जीवंत किया, बल्कि भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाला एक उदाहरण भी प्रस्तुत किया। समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, छात्र, अभिभावक, शिक्षकगण एवं ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।