चूरू़। जिले में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए खाद्य सुरक्षा टीम की ओर से त्योहारी सीजन पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के लिए पाबंद किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया व रतनसिंह गोदारा ने बताया कि सांडवा में हनुमान डेयरी से घी, मारूति सुपरमार्ट से सूजी,बाबा रामदेव मिष्ठान भंडार से मिल्क केक, रामदेव डेयरी से दूध, सैनी मिष्ठान भंडार से मावा व मैसर्स सुखदेव नंदकिशोर से लाल मिर्च का नमूना लिया। इसी तरह बीदासर में जीणभवानी ट्रेडिंग कंपनी से घी, ममता स्वीट्स रेस्टोरेंट से कलाकंद, सेठिया स्वीट्स से बादाम कतली व नीरज डेयरी छापर से घी का नमूना लिया । बीदासर में 43 किलो घी व छापर मे 31 किलो घी सीज किया। 30 किलो खराब तेल नष्ट करवाया। व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के लिए पाबंद किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया ने बताया कि नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर में जांच के लिए भिजवाया गया है ।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।