केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत रहे मुख्य अतिथि,पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों का हुआ समागम
जैसलमेर। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) की जैसलमेर जिला इकाई द्वारा शनिवार को एक स्वागत समारोह का आयोजित किया गया। यह समारोह पोकरण विधायक एवं तारातरा मठ के मठाधीश महंत प्रताप पूरी को संगठन में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किए जाने के उपलक्ष्य में रखा गया। समारोह का आयोजन शहर की सीवी सिंह कॉलोनी स्थित होटल प्रिया में हुआ, जिसमें पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों का सुगम समागम देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत मौजूद रहे, विशिष्ट अतिथियों में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत हिंगड़ा, पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, संगठन के जिला संरक्षक विमल भाटिया और आईएफडब्ल्यूजे जिलाध्यक्ष गणपत दैया सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। समारोह में सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन से जुड़े पत्रकारों ने महंत प्रताप पूरी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर बधाई दी और उन्हें पत्रकार हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि “पत्रकार समाज का आईना होता है। लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ की जिम्मेदारी आज के डिजिटल युग में और बढ़ गई है। सोशल मीडिया ने जहां संवाद को आसान बनाया है, वहीं विश्वसनीयता बनाए रखना आज पत्रकारों की सबसे बड़ी चुनौती है।” उन्होंने आईएफडब्ल्यूजे के माध्यम से पत्रकारों को संगठित और सशक्त बनाए जाने के प्रयासों की सराहना की।महंत प्रताप पूरी ने अपने संबोधन में कहा कि “आईएफडब्ल्यूजे जैसे राष्ट्रीय संगठन से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। पत्रकार समाज सच्चाई को समाज के सामने लाने का काम करता है, और मैं हमेशा पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हितों के लिए कार्य करूंगा।” उन्होंने कहा कि संवाद ही लोकतंत्र की आत्मा है और पत्रकारिता उस संवाद को जीवंत बनाए रखती है।कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष गणपत दैया ने सभी अतिथियों का आभार जताया। समारोह में जिले भर से आए पत्रकारों ने संगठन के प्रति एकजुटता का संदेश दिया और भविष्य में भी इसी तरह पत्रकार एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया।