युवा जोश को सामाजिक उन्नयन में लगाएं-कोठारी

0
71

वीर तेजाजी विकास समिति ने किया शहीद भगत सिंह ग्रुप, लालासर के युवाओं को किया सम्मानित

चूरू। वीर तेजाजी विकास समिति की ओर से बुधवार को सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह ग्रुप, लालासर के युवाओं को सम्मानित किया गया। वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान कोठारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरांगना भंवरी देवी, विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक कुमार अजय, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, धर्मवीर जाखड़ सहित अतिथियों ने लालासर में शहीद ए आज़म भगतसिंह की प्रतिमा लगाने व रचनात्मक गतिविधियों के लिए लालासर के युवाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर शहीद वीरांगना भंवरी देवी ने कहा कि हम सब को शहीद भगत सिंह के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपने जीवन में देशभक्ति का जज्बा रखना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल ने कहा कि भगत सिंह वह क्रांतिकारी थे, जिनके नाम से अंग्रेज़ सरकार खौफ खाती थी। हमें भगत सिंह के आदर्शों को अपनाना चाहिए और एक बेहतर समाज की तरफ बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हनुमान कोठारी ने अपने जीवन के संस्मरण सुनाए और कहा कि भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं, बल्कि विचारधारा थे। जिन्होंने अपने क्रांतिकारी विचारों के दम पर भारत में अंग्रेज सरकार के खिलाफ एक माहौल तैयार कर दिया। उन्होंने कहा कि युवा जोश को सामाजिक उन्नयन में लगाएं। देश और समाज की ताकत युवा हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक कुमार अजय ने कहा कि हमें वैज्ञानिक और तार्किक समाज की रचना की तरफ आगे बढ़ना चाहिए और एक ऐसा बेहतर समाज बनाना चाहिए, जिसमें जाति और धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो। यही शहीद भगत सिंह जैसे महापुरुषों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर जाखड़ ने कहा कि कुरीतियों व अंधविश्वास का त्याग कर वैज्ञानिक समाज का निर्माण करें। इस दौरान  वीर तेजाजी विकास समिति के अध्यक्ष दलीप सरावग ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि लालासर के युवाओं ने शहीदे आजम की प्रतिमा लगाकर प्रेरणास्पद कार्य किया है। अतिथियों ने शहीद भगत सिंह ग्रुप, लालासर के युवाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। राकेश बेनीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि शहीद भगत सिंह ग्रुप, लालासर के युवाओं ने हाल ही में लालासर में शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कर युवाओं को राष्ट्रभक्ति, एकता, भाईचारे का संदेश दिया है। इस दौरान अभिषेक सरोवा, ओमप्रकाश रणवां, नेमीचंद गोदारा, महादेव महिया, सुचित्रा कस्वां, गंगाराम, रामलाल, राजेश चौधरी, प्रमोद कुमार, खेमचंद स्वामी, गुरप्रीत सिंह लबाना, कृष्ण इसराण सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शीशुपाल बुडानिया ने किया।

चूरू के बागला स्कूल खेल मैदान में हुआ रावण दहन | विधायक हरलाल सहारण | Dussehra 2025

Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here