एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर जिलाध्यक्ष का बड़ा बयान

0
11

आरएसएस आतंकवादी संगठन, शिक्षण संस्थानों में नहीं घुसने देंगे— राहुल जाखड़

झुंझुनूं । अजीत जां​गिड़
राजस्थान विश्वविद्यालय में गत दिनों आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद और बाद में मारपीट—तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को गिरफ्तार किया है। विनोद जाखड़ को अब जेल भेजे जाने के बाद प्रदेशभर के एनएसयूआई कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए है। इसी क्रम में झुंझुनूं के राजकीय मोरारका कॉलेज में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। पहले नारेबाजी करते हुए विरोध रैली निकाली गई। इसके बाद टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ ने आक्रोशित लहजे में आरएसएस को लेकर बड़ी टिप्पणी करते हुए आरएसएस को आतंकवादी संगठन बता डाला। जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ ने कहा कि आरएसएस अपने 100 साल को स्वर्णिम काल बता रहा है। लेकिन आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है। जिसे कई देशों में बैन किया हुआ है। यही नहीं उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन और उनकी संकीर्ण मानसिकता को स्कूल—कॉलेजों में वे किसी भी सूरत में नहीं घुसने देंगे। उन्होंने कहा कि शस्त्र पूजन के लिए शिक्षा के मंदिर राजस्थान यूनिवर्सिटी को चुना जाना और फिर उसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वाले प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के साथ पुलिस द्वारा आतंकवादी जैसा बर्ताव किया जाना बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही विनोद जाखड़ को रिहा नहीं किया गया तो झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट और जयपुर में सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इस मौके पर उन्होंने आरएसएस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरएसएस के शस्त्र किसी दलित का मकान जला दिया जाता है या फिर 15 साल की मासूम से दुष्कर्म होता है। तब कहां चले जाते है। साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस ने भारत छोड़ो आंदोलन में कोई सहयोग देने की बजाय अंग्रेजों की गुलामी और अंग्रेजों की सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ तकलगाई। जाखड़ यही नहीं रूके। उन्होंने यह भी पूछा कि आरएसएस के लोग बताए कि आज तक उनके सर्वोच्च पदों पर दलित, आदिवासी और महिला क्यों नहीं पहुंची। इस मौके पर जिला महासचिव शुशांक चौधरी, सुनिल सिहाग सीगड़ा, अंकित सैनी, रवि सैनी, सूजल गुर्जर, शौर्य सिंह, तन्मय मांजू, अरुण तंवर, जितेंद्र जाट, जिला सचिव साहिल, साहिल चायल, सरफराज, इमरान झुंझुनूं, बंटी चनानिया, राहुल जाट, पीयूष, अरमान, शैलेष, अंकित खटीक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चूरू के बागला स्कूल खेल मैदान में हुआ रावण दहन | विधायक हरलाल सहारण | Dussehra 2025

Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here