नर्सरी से यू.के.जी. तक के बच्चों ने रंगारंग परिधानों में किया डांडिया नृत्य
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
जंक्शन संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी में के.जी. सेक्शन द्वारा “डांडिया जॉय” का भव्य आयोजन किया गया। नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. कक्षा के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एल. बी. सुब्बा, के.जी. सेक्शन की प्रभारी श्रीमती गज़ाला सिद्दीकी एवं उनकी टीम ने भी बच्चों के साथ मिलकर डांडिया नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।नन्हें विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों और डांडिया स्टिक्स के साथ नृत्य प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इस अवसर पर बच्चों को हमारी समृद्ध परंपराओं की समझ प्रदान की गई तथा सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दी गईं।