रतनगढ़, चूरू और सादुलपुर में ट्रेन ठहराव सुनिश्चित कराने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया आभार
चूरू। बीकानेर से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के चूरू स्टेशन पहुंचने पर क्षेत्रीय सांसद राहुल कस्वां का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर और पारंपरिक साफा ओढ़ाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने कहा कि रतनगढ़, चूरू और सादुलपुर में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कराना सांसद राहुल कस्वां के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। स्थानीय जनता ने इस पहल का स्वागत करते हुए उनके कार्य की सराहना की।इस अवसर पर पीसीसी सचिव रियाजत खान, धर्मेन्द्र बुडानिया, मोहनलाल आर्य, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात अध्यक्ष किशोर धांधू, किसान नेता आदूराम न्यौल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, रमजान खान, अबरार खान, हेमन्त सिहाग, विद्याधर मेघालय, सुनीता कपूरिया, योगेश ढाका, रतनलाल जांगिड़, सोहनलाल मेघवाल, आरिफ पीथींसर, अली मोहम्मद भाटी, सोयल खान डीके, रामनिवास साहारण, अनीश खान, बाबू मंत्री, विमल शर्मा, अज़ीज़ खान, संजय भाटी, आबिद जाबासरिया, शाहरुख खान, जतनलाल मेघालय, शेरखान मलखान, आरिफ रिसालदार, विनोद खटीक, बजरंग बजाड़, असलम खान मोयल, तौफीक खान, समीउल्लाह गोरी, सुशीला सुनंडा, दीपिका सोनी, काज़ी अब्बास समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।