स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करें-डॉ. चतुर्वेदी

0
66

राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में की शिरकत, नवनियुक्त कार्मिकों को प्रदान किए वेलकम किट।

चूरू। राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की और नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान किए। जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्रा नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बांसवाड़ा में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के जरिए जुड़ा रहा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी ने 01,22,000 करोड़ से अधिक की परमाणु ऊर्जा,अक्षय ऊर्जा, विद्युत, रोजगार तथा राजस्थान से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया तथा 03 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्रा वितरण किए गए। इस अवसर पर डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ कौशल विकास, स्वरोजगार व निजी क्षेत्रा में अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में प्रभावी कदम बढ़ाए हैं। हमारी सरकार ने पेपर लीक प्रकरणों पर अंकुश लगाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं प्रत्येक लक्षित व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमारी जिम्मेदारी है। हम सभी मिलकर योजनाओं को साकार करें और जरूरतमंदों का संबल दें। चतुर्वेदी ने कहा कि जीएसटी दरों में सुधार व पुनर्गठन किया गया है, जिसके उपलक्ष में जीएसटी बचत उत्सव आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्रा नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी दरों के पुनर्गठन के बाद आमजन को राहत देने का काम किया है। आज विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास से राजस्थान की विकास यात्रा में माइलस्टोन स्थापित होगा और प्रदेश के विकास को पंख लगेंगे। विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रधानमंत्रा नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पर्व पखवाड़ा चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का काम किया है। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्रा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर बसंत शर्मा, पंकज गुप्ता, ओम सारस्वत, दौलत तंवर ने भी विचार व्यक्त किए।

नवनियुक्त कार्मिकों को प्रदान किए वेलकम किट

इस मौके पर डॉ. चतुर्वेदी, विधायक सहारण, जिला प्रमुख आर्य, जिला कलक्टर सुराणा सहित अतिथियों ने दीपक सिंह राठौड़, मोनिका, अश्विनी शर्मा, अभिलाषा, नीतू लुहार, कुलदीप गुर्जर, राकेश पूनिया, रामनिवास सहारण, अंजू कंवर, नाजिया सहित विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की। जिले में 174 पशु परिचर, 90 कनिष्ठ लिपिक, 39 कनिष्ठ अनुदेशक, 07 अध्यापक लेवल -2, 05 छात्रावास अधीक्षक, 35 कनिष्ठ अभियंता, 11 संस्कृत शिक्षा वरिष्ठ अध्यापक सहित कुल 361 नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान किए गए। इस दौरान प्रधान दीपचंद राहड़, राजगढ़ प्रधान विनोद देवी, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल,  एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, बसंत शर्मा, विक्रम कोटवाद, भास्कर शर्मा, सीपी शर्मा, गोपाल बालाण, फतेहचंद सोती, अभिषेक चोटिया, विक्रम कोटवाद, अख्तर खान, नरेंद्र काछवाल, श्रीराम पीपलवा, सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here