चूरू। औधोगिक क्षेत्र में रोड़ नं. चार स्थित महाकाली धाम सेवा संस्थान का 17वां वार्षिकोत्सव शनिवार 27 सितम्बर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। धाम के संरक्षक शिवपूजन गुप्ता ने बताया कि वार्षिकोत्सव के तहत महाकाली का विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा। जागरण में रतनगढ़ की कपिल शान एण्ड पार्टी आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां देंगी। गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर महाकाली धाम की दिव्य ज्योत सभी के आकर्षण का केंद्र होंगी। शिवपूजन गुप्ता ने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है