कन्हैया मित्तल के भजनों का श्रीश्याम दरबार का आयोजन कल, उत्साह चरम पर

0
22

चिड़ावा।भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चिड़ावा में 24 सितंबर को होने वाले भव्य आयोजन श्री श्याम दरबार में अपने भजनों की प्रस्तुति देने बावलिया बाबा की पावन धरा शिवनगरी चिड़ावा पधार रहे है। कार्यक्रम के आयोजक सुरेश भूकर ने बताया कि श्री श्याम दरबार आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ आयोजन स्थल चिड़ावा कॉलेज खेल ग्राउंड में चर्चा हुई। श्री श्याम दरबार महारास के इस भव्य आयोजन में आने वाले सभी श्याम प्रेमियों—भक्तों के लिए उचित व्यवस्था रखी हैं। आयोजन स्थल पर पुरुषों के लिए महिलाओं और वृद्धजनों के लिए बैठने की व्यवस्था, महिला पुरुषों के लिए अलग से पोर्टेबल शौचालय, नगरपालिका चिड़ावा से अग्निशमन यंत्र, उ पजिला अस्पताल से एम्बुलेंस ओर चिकित्सकों की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों के साथ साथ पुलिस कंट्रोल रूम, लाइटिंग—साउंड सिस्टम साथ ही दिल्ली से श्याम दरबार की टीम, बाउंसर्स सहित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। आयोजन स्थल पर बाइक और गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल कॉलेज ग्राउंड के सामने वाले ग्राउंड व एमडी स्कूल का ग्राउंड रखा गया है। जिनके साइन बोर्ड रहेंगे ताकि दूर दूर से आने वाले श्याम भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना न उठाना पड़े। बाजार और चिड़ावा बाजार से आने वाले भक्तों के लिए चिड़ावा कॉलेज चिड़ावा से एंट्री रहेगी। चिड़ावा शहर और शहर से बाहर आने वाले श्याम भक्तों के लिए झुंझुनूं रोड से मुख्य एंट्री रहेगी। आयोजन स्थल पर निकास के लिए चार मुख्य द्वार रखे गए है। जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न बने। आयोजक सुरेश भूकर ने विशेष रूप से इस आयोजन को सफल बनाने में और व्यवस्था सहयोगी बने पुलिस प्रशासन, नगरपालिका प्रशासन ओर उप जिला अस्पताल प्रशासन, चिड़ावा कॉलेज चिड़ावा व डीवीएम स्कूल से एनसीसी स्काउट की टीम, स्वयंसेवी संस्थाओं-संगठनों विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर अनूप नेहरा सरपंच प्रतिनिधि देवरोड़, हवासिंह धायल, महेश धायल, बलवान, बहादुरसिंह, राजेश झाझड़िया, दयानंद, राहुल भाटिया अधिशाषी अधिकारी, विजयपाल, विकास चाहर, दिनेश दाधीच, सुनिल गाड़ा, संदीप भूकर, बृजेश पूनियां, मनोज सोलंकी, राजेश सैनी, रोहित कटोछ, अनिल मोटसरा अधिशाषी अधिकारी, धर्मेंद्र ओला मौजूद रहे।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here