झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय स्थित एसीआई सीसै स्कूल के विद्यार्थी नितेश कुमार पुत्र राजेश कुमार ने जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के सब जूनियर बालक वर्ग में 35 किलोग्राम भार में रजत पदक अर्जित कर परिवारजनों एवं विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। संस्था खेल प्रशिक्षक आकाश योगी ने बताया कि जिला ताइक्वांडों एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में संस्थान के विद्यार्थियों का प्रदर्शन आशानुरूप सर्वश्रेष्ठ रहा। संस्थान के नितेश कुमार ने जहां अपने अपने वर्ग में रजत पदक जीता। वहीं अन्य विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। संस्था परिवार ने विजेता छात्र, प्रशिक्षक एवं अभिभावक का सम्मान प्रार्थना स्थलीय कार्यक्रम में समारोहपूर्वक किया। अभिभावकों ने संस्थान की शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए संस्थान प्रबधन का धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था निदेशक मनोज शर्मा विकास शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर फाउंडेशन हैड विजय सैनी, सुनिल कुमार, दिनेश वर्मा, अशोक जांगिड़, राधेश्याम शर्मा, धर्मेंद्र नागर, दिव्या रोहिला, जयप्रकाश शर्मा, महेंद्रसिंह, राकेश, दिनेश आचार्य, संदीप झाझड़िया, कविता, पूनम जांगिड़, दिवेंक शर्मा, नरेश कुमार, आशा शर्मा, प्रियंका शर्मा, सरोज, निशा शर्मा, सुमन चैहान, वैशाली, ऐश्वर्या स्वामी, ऋतिका बहुगुणा, पूनम शर्मा, मो. बिलाल, हेमंत जांगिड़, शिवकुमार पालीवाल, रमेश मील, यश शर्मा उपस्थित थे।